समाजसेविका गगनदीप कौर को बनाया गया अमृतसर पंजाब जिला अध्यक्षा महिला सभा के पद पर किया मनोनीत , क्रान्तिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय,,,,,,,,,, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.एस बेदी ने निवासी अमृतसर पंजाब , गगनदीप कौर को महिला सभा के अध्यक्षा के पद पर मनोनीत किया है। साथ ही दो महीने में कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है उसके बाद सभी पदाधिकारियों का आई कार्ड जारी किया जाएगा ।
श्रीमती गगनदीप कौर से संगठन उम्मीद करता हैं कि वह अपने पद के दायित्व को पूर्ण निष्ठा ईमानदारी के साथ निभाएंगी व संगठन को मजबूत बनाते हुए देश की आजादी के वीरों के सम्मान में चलाई जा रही मुहिम और लोकतंत्र और राष्ट्र की रक्षा में सदैव तत्पर रहेंगे एवम अमृतसर पंजाब में क्रांतिकारी मिशन को आगे बढ़ाएंगे संगठन की ओर से नवनिर्वाचित पदाधिकारी को हार्दिक शुभकामनाएं देने वाले पदाधिकारीगण
सरदार कंवलप्रीत सिंह बाबे भाई राष्ट्रीय सचिव , देवेन्द्र कुमार यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता, वीर सुरेंद्र पाल सिंह यादव संरक्षक,सरदार मनमिंदर सिंह संरक्षक , इरफान शेख राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी महाशय प्रदेश प्रभारी , जितेंद्र गुप्ता प्रदेश मिडिया प्रभाती, पवन कक्कड़ प्रदेश संगठन मंत्री, दीपक सलूजा पश्चिमी प्रदेश प्रभाती,गौरव सैनी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आदि ।
#ngodarpan
8010884848
,
No comments:
Post a Comment