Wednesday, December 8, 2021

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, टूंडला इकाई के अंर्तगत कल राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन, टूंडला की इकाई का गठन किया गया ।

 


दायित्वों की घोषणा कुछ इस प्रकार रही –अंकित गौतम – कालेज अध्यक्ष ,निर्मल राजपूत – कालेज उपाध्यक्ष, रणवीर सिंह –कालेज उपाध्यक्ष,देवराज – कालेज उपाध्यक्ष, पंकज शर्मा –कालेज मीडिया प्रभारी, सूर्य प्रताप –कालेज मंत्री, विजय कुमार–कालेज मंत्री,गौरव कुमार–कालेज मंत्री, भूपेंद्र कुमार – कालेज सहमंत्री। इस अवसर पर एबीवीपी के नगर अध्यक्ष रवि सक्सेना ने कहा कि,"अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर और महानगर इकाइयों के अंतर्गत स्कूल, कालेज, इंस्टिट्यूट और कोचिंग इकाईयों का गठन किया जाता है ।

इसी के तहत टूंडला राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन में इंस्टिट्यूट की इकाई का गठन किया गया है । मैं सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओ को विद्यार्थी परिषद में दायित्व मिलने के लिए बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं  देता हूं। साथ ही आशा करता हूं कि आप राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से प्रेरित होकर परिषद की राष्ट्रवादी विचारधारा को जन–जन तक पहुंचाएंगे । इस अवसर पर राजीव गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन की

डायरेक्टर और अभाविप की नगर उपाध्यक्ष अमिता जैन जी ने कहा कि," अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भारत की शिक्षा व्यवस्था को स्वस्थ,विकसित और पल्लवित करने और भारत को परम वैभव के शीर्ष पर पहुंचाने के महान उद्देश्य के साथ कार्य करते हैं । विद्यार्थी परिषद जुड़कर राष्ट्र के लिए कुछ करने का अवसर प्राप्त होता है । सभी इंस्टिट्यूट के नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई ।"इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।एनजीओ दर्पण न्यूज़ टूंडला,फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश से पत्रकार अजीत वर्मा की रिपोर्ट

@Ngo Darpan

No comments:

Post a Comment