Monday, September 20, 2021

खंबोलज साहित्य सेवा संस्था द्वारा आयोजित हिंदी एक दिवसीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन


एनजीओ दर्पण डिजिटल न्यूज़ चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी कान्तिलाल मेघवाल की रिपोर्ट:  एक दिवसीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. सुधीर સિંહ, एमबीबीएस, उत्तर प्रदेश से और शैलेष वाणिया शैल थे । वह युवा, उत्साही और  साहित्य की दुनिया के भीतर गहरी दिलचस्पी है। शैलेष वाणिया ने कहा कि मेरा एक युवा मित्र है।  उनके द्वारा एक किताब का विमोचन किया गया।  कुल नौ भाषाएं शामिल हैं।  उन्होंने मुझे गुजराती/हिंदी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी यानी शैलेश वानिया 'शैल' खंभोलज साहित्य सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद गुजरात तीन घंटे की मतगणना में गुजराती मित्रों 21 कवियों ने मंच पर अपनी रचनाएं प्रकाशित कीं और हिंदी कवि मित्रों के 20 मिनट के भीतर सभी कृतियों को गिनते हुए आया। इस अवसर पर वाणिया ने सभी कवि मित्रों का हृदय से आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि मुझे यह भी नहीं पता था कि यह ऑनलाइन कार्यक्रम सफल रहा। इस दौरान शैलेश वानिया शैल खम्बोलज साहित्य सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष।  ऑल इण्डिया डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कान्तिलाल मेघवाल, प्रीति परमार प्रीत आनंद गुजरात, अवनि शिवांग दवे, वडोदरा, चेतना जोशी कच्छ-गुजरात, स्वाति जैसलमेरिया जोधपुर (राजस्थान) रंजना बिनानी काव्यागोलाघाट असम, रेणु मिश्रा, दीपशिखा प्रयागराज मणिलाल श्रीमाली 'मिलन' आरती तिवारी सनत,  राजेश तिवारी,  डॉ.विजय लक्ष्मी.  डॉ. प्रीतिबेन हसमुखभाई पटेल वंसदा गुजरात ,चंदा देवी गोल्ड, विनायक देव मिश्रा ,अनंतराम चौबे, मधु वैष्णव, वीणा आडवाणी ,रश्मि मिश्राबी,एल भूरा,आशा जक आदि कवि मित्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और कार्यक्रम के अंत में सुंदर डिजिटल सर्टिफिकेशन इंस्टीट्यूट द्वारा दिए गए वंदे मातरम के गीत के साथ भाग लिया।

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment