Tuesday, February 2, 2021

उत्तर प्रदेश के टूंडला जंक्शन पर ट्रेनों को ठहराव को लेकर मंडल रेलवे प्रबंधक को भेजा ज्ञापन ,क्रांतिकारी संस्था आप और हम ने


उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद , टूंडला दिनांक 2/2/21 को क्षेत्रीय जनता की वर्षों से चली आ रही मांग टूंडला जंक्शन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में , टूंडला  , मंडल रेल यातायात प्रबंधन महोदय को ज्ञापन , प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक महोदय के नाम सौंपा,  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी ने कहा, काफी समय से जनता ट्रेनों के ठहराव को लेकर आंदोलन कर चुकी है जब कोई  रेलवे का बड़ा अधिकारी टूंडला दौरे पर आता है उसे  मांग से समंधित ज्ञापन दिया जाता है , ज्ञापन देने की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है , रेल मंत्रालय अभी मौन बना हुआ है , अधिकारियों से इस विषय पर बात की जाती है तो उनकी और से  छोटा सा जबाव मिलता है , हमने मंत्रालय को भेज दिया है , आखिर ए खेल कब तक चलता रहेगा , अगर सोया रेलमंत्रालय नहीं जागा तो क्षेत्रीय जनता के भारी विरोध से  मंत्रालय को गुजरना  पड़ेगा, संगठन पुनः फिर भारत सरकार को निम्न ट्रेनों के टूंडला जंक्शन के ठहराव को लेकर रेल मंत्री भारत सरकार को मुलाकात कर मांग पत्र सौंपेगा ट्रैन संख्या 1275/76 पूरी नई दिल्ली, नन्दन कानन , नई दिल्ली 12815/16, नई दिल्ली कानपुर शताब्दी 12033/34 , गया नई दिल्ली महाबोधि, 12397/98, रीवा एक्सप्रेस 12427/28,। कैफियत1225/26 व लिक्षवी ,14005/6 और दिल्ली टूंडला पैसिंजर , को  रात्रि के समय   

पर टूंडला  जंक्शन पर पहुँचाना ,आदि  

ज्ञापन देने वाले पदाधिकारीगण, बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , रमेश पाराशर उत्तर प्रदेश महासचिव, राजू उपाध्याय उत्तर प्रदेश प्रभारी , राजकिशोर रावत , करुणा निधि ,  साजिद अली मंडल अध्यक्ष आगरा सलाम खाकी, ब्यूरो आगरा , दिलीप गॉड समाज सेवी , सरदार मनमिंदर सिंह प्रदेश संरक्षक , वीर जोगा सिंघ प्रदेश प्रभारी, प, विपिन हलवाई, बंटी पाल मंडल महासचिव आगरा , अनुज कुमार कुलश्रेष्ठ, संजय कुशवाह,आदि

No comments:

Post a Comment