Tuesday, January 5, 2021

नरखेडी,जिला रामपुर में मिशन सेवा फाउंडेशन द्वारा ‘’निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र’’ की शुरुआत की गयी !


जिसका उदघाटन मिशन सेवा फाउंडेशन की महासचिव श्रीमती ऋतु दुबे द्वारा फीता काटकर किया गया ! इस मौके पर फाउंडेशन की महासचिव श्रीमती ऋतु दुबे ने कहा कि मिशन सेवा फाउंडेशन देशभर में समाज के विकास हेतु निस्वार्थ भाव से शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, सामाजिक जागरूकता और पर्यावरण आदि के क्षेत्र में कार्य कर रहा है ! हमारा लक्ष्य एक सुसज्जित संगठित, सहायतार्थ समाज का निर्माण करना है !

इस मौके पर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजयपाल सिंह जी ने कहा कि समाज के विकास में महिलाओं का भी बहुत बड़ा योगदान होता है अगर महिलाए भी पुरुषो की भांति आगे आयें तो समाज को और भी आगे बढाया जा सकता है ! हमारे समाज में बहुत प्रतिभाशाली और बहादुर महिलाएं हुई हैं जिन्होंने देश ही नही बल्कि दुनिया में अपना और देश का नाम रोशन किया है जैसे हंमारी देश की प्रथम महिला प्रधानमत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी हों या महारानी लक्ष्मीबाई,सरोजनी नायडू, कल्पना चावला आदि जिन्होंने सिर्फ जमीन पर ही नही बल्कि  आसमान में भी

विजय पताका फेहरा दिया है ! आज कि महिलाएं हर क्षेत्र में निपुण हैं हमें बस इन्हें कुछ सहयोग देने की आवश्यकता है ! हमारे मौजूदा प्रधानमंत्री जी भी महिला सशक्तिकरण के लिए तत्पर्र है ! इसी लक्ष्य को लेकर मिशन सेवा फाउंडेशन भी महिलाओं और समाज को सशक्त बनाने के लिए द्रण संकल्पित है ! और उन्हें आगे बढाने में एक मील का पत्थर सावित हो रहा है ! 

इस मौके पर मुख्य रूप से वंशीधर, साजिया, अनम, विशेष कुमार, विवेक, निम्मी, सोनम, पूनम, संजू, अमर सिंह, प्रदीप कुमार, निर्मलजीत आदि मौजूद रहे !          Help Or Donate Us            Thanks Regards 

#Team_Mission_Seva_Foundation

Ph.9465618800, 9877966750, 8126848001

#Help_Or_Donate_Us

#Mission_Seva_Foundation

A/c No. 5345066667

Bank Name : Kotak mahindra Bank New Delhi

No comments:

Post a Comment