Saturday, December 19, 2020

गुरु तेग बहादुर जी / क्रांतिकारियों का संयुक्त रूप में , आप और हम ... ने मनाया बलिदान दिवस


दिनांक 19/12/20 को उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद टूंडला  में   संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में महान बलिदानी , हिन्दू धर्म    व देश  के रक्षक गुरु तेगबजदुर जी का बलिदान दिवस और आज़ादी के वीर अमर सपूत क्रांतिकारी प राम प्रसाद बिस्मिल , ठाकुर रोशन सिंह , अशफाक उल्ला खान , सभी महान बलिदानों का बलिदान दिवस संयुक्त रूप से मनाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय प्रेमपाल सिंह धनगर विधायक , कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीया नूतन राठौर महापौर फिरोजाबाद , ने की सबसे पहले अतिथियों ने   

महान तपस्वी बलिदानी गुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर माल्यार्पण करके महान क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आए सभी अतिथियों का शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और सौ गरीब बच्चों को   सर्दी के मौसम में स्वेटर वितरण किए , , श्री प्रेमपाल जी ने सभी बलिदानियों के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा अगर गुरु तेगबजादुर जी अपना बलिदान नहीं देते तो आज तिलक माथे पर नहीं होता सबसे पहले गुरु जी ने अपना बलिदान देकर हिन्दू धर्म व देश की रक्षा की  ऐसे महान बलिदानियों को कभी नहीं भुलाया जा सकता इनकी प्रेरणा से प्रेरित होकर अंग्रेजी गुलामी बेड़ियों से मुक्ति कराने के लिए आज ही के दिन हमारे तीन महान क्रांतिकारियों ने देश के लिए बलिदान दिया ,  पं राम प्रसाद बिस्मिल , ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खान का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता , नूतन राठौर महापौर ने कहा अशफाक जी का बलिदान  हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है, 


 

हमें गर्व होता है जब कोई सामाजिक संगठन ऐसे महान बलिदानी ओके बलिदानों पर कार्यक्रमों का आयोजन और कवि सम्मेलन करते हैं जैसे आज टूंडला नगर में एक भव्य कार्यक्रम हुआ, , श्री बीएस बेदी ने कहा गुरु तेग बहादुर महाराज की कुर्बानी उस वक्त थी जब हिंदुस्तान और हिंदू धर्म दोनों ही खतरे में थे मुगल बादशाह औरंगजेब ने गुरु साहिब को 1675 ईस्वी में दिल्ली चांदनी चौक पर सर कलम कर के शहीद कर दिया था यह देश गुरु जी के परिवार के लहू से सींचा  है क्योंकि , 19 दिसंबर को गुरु तेग बहादुर जी, 22 दिसंबर को बड़े पोते और 27 दिसंबर को छोटे साहिबजादे और दादी जी ने  बलिदान  दिया भारत है  

समय के साथ साथ हमारी क्रांतिकारी वीरों ने अपने लहू से आजाद कराया,   

कार्यक्रम में उपस्थित  माननीय प्रेमपाल जी धनगर विधायक टूंडला, माननीय नूतन राठौर महापौर फिरोजाबाद ,  बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन ,  समाज सेवी दिलीप गॉड, सरदार शरणजीत सिंह , सरदार मनमिंदर सिंह , सुनील टैगोर,  समाज सेवी दीपक चौधरी,पूर्व विधायक शिव सिंह चक,  सुबोध शुलभ राष्ट्रीय कवी, सीपी सिंह चौहान, डॉ सुनील कुमार सिंह चौहान, उमेश राज वानी ,अनुज राठौर , तेजिंदर कौर बेदी, योगिता कौर तुषार पाहन , सतनाम कौर , सरदार मनमोहन सिंह काके , शीलू पंडित ,   विपिन समाज सेवी जितेंद्रकुमर पुष्कर , तरुण बबलू , टिंकू , गुरलीन कौर बेदी ,अमित पाल , आदि

No comments:

Post a Comment