Sunday, April 26, 2020

*वर्ष भर का सबसे शुभ और पवित्र दिन*""⛳ *हर वर्ष स्त्री , हर इंसान, अपने घर में परिवार को अक्षय मतलब जिसका कभी क्षय ना हो पाए

*बैदेही मुहिम 10*-  *विश्वशक्ति अक्षय भारत*
*मेरा भारत अक्षय रहे* ⛳
*अक्षय तृतीया ""*❤

*अपने परिवार को अक्षय बनाने के लिए सोना चांदी कीमती वस्तु से ईश्वर का पूजन करता है, , , ,*❤⭐
 *किंतु इस बार 26 अप्रैल को होने वाला अक्षय तृतीया पर भारत ही नहीं पूरी दुनिया जब संकटकालीन स्थिति से गुजर रही है. . . .* 😑😑 *और बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन मुहिम- 10,  के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने हेतु और माननीय मोदी जी की बात का समर्थन करते हुए घर की लक्ष्मण रेखा ना पार करते हुए बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ने यह जागरूकता मुहिम चलाई, , , ,  लॉक डाउन संकटकालीन स्थिति में बैदेही की 9 मुहिम सफल हो चुकी है ⛳⛳, , , माननीय मोदी जी का भरपूर समर्थन करते हुए मुहिम 10 के

अंतर्गत 35 से ज्यादा महिलाओं ने इसमें भागीदारी की , , , और घर पर रहकर सोशल नेट पर अक्षय तृतीया के साथ गहनों से सुसज्जित फोटो सांझा की कौन और भारत को सदैव अक्षय रहने का संदेश से लोगों को जागरूक किया, , , ,  हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने विवेक से 130 करोड़ देशवासियों इस संकटकालीन स्थिति से निकलने के लिए देशवासियों को हौसला दिया है , , , , उनकी इसी बात का समर्थन करते हुए बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन घर पर रहकर मनोरंजन करते हुए अपने परिवार के साथ में लोगों से घर से बाहर ना निकलने की अपील कर रही है*⛳⛳✋✋ ❤
*साथ ही बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ रूबी राज सिन्हा ने अक्षय तृतीया के अवसर पर मैं  , बैदेही मुहिम के माध्यम से अक्षय तृतीया पर अपने देश भारतवर्ष को अक्षय रहने का संदेश दिया रहने कि मेरा भारत सदैव अक्षय हो अर्थात जिसका कभी क्षय ना हो , , , , भारतवर्ष की पताका सोने की चिड़िया बनकर सदैव लहराती रहे⛳⛳ माननीय मोदी जी को अक्षय तृतीया की बधाई उनकी हिम्मत उनके विवेक का कभी क्षय ना हो , ,*❌
*वह अक्षय रहे*❤
*विश्व शक्ति अक्षय भारत* ⛳⛳
*मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं मेरा भारत देश सदैव ही स्वस्थ सुंदर और विश्व और विश्व विजेता रहे अक्षय रहे* ❤
 *प्रतिभागी कर रही सभी बहनों का वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन दिल से अभिनंदन धन्यवाद करती हैं जिनकी जागरूकता को आप सोशल नेट पर देख सकते हैं*
*विश्व शक्ति अक्षय भारत रहे*❤⛳
*भारत माता की जय*⛳

*डॉक्टर रूबी राज सिन्हा*
*बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन*

No comments:

Post a Comment