Thursday, September 11, 2025

शामली में नए पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र प्रताप सिंह का व्यापारी सुरक्षा फोरम ने किया स्वागत

जनपद शामली में हाल ही में नियुक्त हुए नए पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र प्रताप सिंह का व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने गर्मजोशी से स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर उन्हें पटका पहनाकर और बुके भेंट किया गया।

स्वागत करने वालों में प्रदेश महामंत्री श्री प्रदीप रमेश विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष अमित कुमार गर्ग, नगर अध्यक्ष रितेश अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष अंकित गर्ग, श्री सुभाष चंद्र शर्मा, संजय धीमान, सतीश कुमार एवं अमित जावला शामिल रहे।

प्रतिनिधि मंडल ने रखी महत्वपूर्ण बातें

व्यापारी सुरक्षा फोरम ने एसपी साहब के समक्ष व्यापारी वर्ग और आम नागरिकों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए, जिनमें मुख्य रूप से—

  1. हेलमेट चेकिंग व्यवस्था – नगर क्षेत्र के बीचों-बीच दोपहिया वाहनों पर हेलमेट लगाना कठिन होता है। इसलिए सुझाव दिया गया कि हेलमेट चेकिंग नगर के प्रवेश बिंदुओं (एंट्री पॉइंट्स) पर की जाए, न कि नगर के भीतर।
  2. अंधाधुंध चालान पर रोक – आम नागरिकों पर हो रहे अनावश्यक व अत्यधिक चालानों पर अंकुश लगाया जाए।
  3. हरियाणा पुलिस द्वारा ज्वेलर्स का उत्पीड़न – हरियाणा पुलिस द्वारा शामली जिले के ज्वेलर्स को अनावश्यक रूप से परेशान करने और आर्थिक शोषण पर रोक लगाई जाए।

एसपी का आश्वासन

पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र प्रताप सिंह ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि इन सभी बिंदुओं पर सकारात्मक एवं प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

निष्कर्ष

यह मुलाकात न केवल व्यापारी वर्ग और प्रशासन के बीच संवाद का एक महत्वपूर्ण प्रयास रही, बल्कि इससे आगे आने वाले समय में जिले में सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की उम्मीद भी जगी है।


✍️ संपूर्ण सामाजिक संस्थाओं को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका “एनजीओ दर्पण”
📌 रिपोर्ट: जिला ब्यूरो चीफ शौकीन सिद्दीकी
📰 क्राइम रिपोर्टर – तल्हा मिर्जा
📞 8010884848 | 🌐 www.ngodarpangov.org.in
📧 ngodarpanbharat@gmail.com


No comments:

Post a Comment