समाज सेवा ही असली सम्मान है, और यही संदेश एक बार फिर दिया है लायंस क्लब शामली क्राउन ने।
अपने 24वें स्थापना दिवस को क्लब ने जश्न या औपचारिकता तक सीमित न रखकर उसे मानव कल्याण और सामाजिक संवेदनाओं से जोड़ा। इस अवसर पर क्लब ने ऊन स्थित श्मशान घाट पर चार बेंचों की स्थापना कर एक सराहनीय कदम उठाया। इन बेंचों से अंतिम संस्कार हेतु आने वाले शोकाकुल परिजनों और आगंतुकों को बैठने की सुविधा मिल सकेगी।
कार्यक्रम की झलकियाँ
इस विशेष अवसर के मुख्य अतिथि श्री ऋशिपाल गोयल रहे, जिन्होंने इस पहल को “अत्यंत संवेदनशील और अनुकरणीय” बताते हुए कहा कि—
“श्मशान घाट पर बैठने की व्यवस्था न केवल व्यावहारिक सुविधा है बल्कि यह समाज के प्रति मानवीय संवेदनाओं का प्रतीक भी है।”
कार्यक्रम का संचालन लायन निधि गोयल ने किया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष लायन गौरव मित्तल (एडवोकेट), सचिव लायन आशीष गोयल, कोषाध्यक्ष लायन तरुण जैन, प्रवक्ता लायन अंकित जैन, तथा संस्थापक अध्यक्ष लायन संजय संगल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
क्लब अध्यक्ष का संदेश
अध्यक्ष लायन गौरव मित्तल ने कहा—
“लायंस क्लब का मूल मंत्र है ‘सेवा ही सम्मान’। पिछले 24 वर्षों से हम लगातार समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। श्मशान घाट पर बेंचों की व्यवस्था छोटा कदम जरूर है, पर शोकग्रस्त परिजनों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा।”
क्लब प्रवक्ता का वक्तव्य
क्लब प्रवक्ता लायन अंकित जैन ने बताया कि स्थापना दिवस को औपचारिकता न मानकर समाजसेवा से जोड़ना ही क्लब की असली पहचान है। उन्होंने कहा कि क्लब भविष्य में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक विकास से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
संस्थापक अध्यक्ष का आह्वान
संस्थापक अध्यक्ष लायन संजय संगल ने याद दिलाया कि क्लब की नींव 24 वर्ष पहले समाजसेवा की इसी भावना के साथ रखी गई थी और आज भी वही भावना सभी सदस्यों के दिलों में जीवित है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि—
“सेवा कार्यों को समाज के हर तबके तक पहुंचाना ही हमारा संकल्प है।”
स्थानीय नागरिकों की प्रतिक्रिया
स्थानीय नागरिकों ने भी इस पहल की भरपूर सराहना की। उनका कहना था कि—
“श्मशान घाट जैसे संवेदनशील स्थल पर बेंचों की व्यवस्था अत्यंत आवश्यक थी। लायंस क्लब ने यह काम कर समाज के प्रति अपनी गहरी संवेदनशीलता साबित की है।”
निष्कर्ष
कार्यक्रम का समापन सभी सदस्यों द्वारा समाज सेवा के संकल्प को दोहराने के साथ हुआ। यह तय किया गया कि लायंस क्लब शामली क्राउन आने वाले समय में भी सेवा कार्यों की नई मिसालें कायम करता रहेगा।
✍️ संपूर्ण सामाजिक संस्थाओं को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका “एनजीओ दर्पण”
📌 रिपोर्ट: जिला ब्यूरो चीफ शौकीन सिद्दीकी
📰 क्राइम रिपोर्टर–तल्हा मिर्जा
📞 8010884848 | 🌐 www.ngodarpangov.org.in
📧 ngodarpanbharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment