शामली। आर्य जाट महासभा शामली की बैठक माजरा रोड स्थित सुनील निर्वाल के आवास पर संपन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से सुनील निर्वाल को महासभा का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। उनका कार्यकाल दो वर्षों का रहेगा।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष का संकल्प
अध्यक्ष बनने के बाद सुनील निर्वाल ने कहा कि महासभा की कार्यकारिणी का गठन शीघ्र किया जाएगा। समाजहित के लिए ठोस रूपरेखा तैयार कर गांव-गांव तक संपर्क अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि—
- लंबे समय से निष्क्रिय पड़ी महासभा का पुनर्गठन कर उसे सक्रिय किया जाएगा।
- महासभा का सोसाइटी एक्ट अंतर्गत नवीनीकरण वर्षों से लंबित था, जो अब पूरा हो गया है।
- आदर्श मंडी थाने के सामने स्थित जाट भवन की सफाई और व्यवस्था सुधारी जाएगी ताकि वहां कार्यक्रम और बैठकें सुचारू रूप से हो सकें।
स्वागत और समर्थन
अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उपस्थित सदस्यों ने माल्यार्पण कर सुनील निर्वाल का स्वागत किया और तन-मन-धन से सहयोग का आश्वासन दिया। सुनील निर्वाल ने समाज के सभी बंधुओं से अपील की कि वे महासभा को मजबूत बनाने में सहयोग करें।बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य
बैठक में मुख्य रूप से—
- देवेंद्र राणा (प्रधानाचार्य)
- राजकुमार (चेयरमैन)
- मान. कंवरपाल सिंह
- बाबूराम पंवार
- डॉ. ओमपाल सिंह
- नरेश मलिक
- सुधीर कुमार राणा (प्रधानाचार्य)
- रामपाल सिंह कसेरवा
- दिव्य प्रभाकर
- विपिन कुमार गोहरनी
- ओमपाल सिंह निरवाल
- सुनील निरवाल
सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि महासभा को नई ऊर्जा के साथ सक्रिय कर समाज के उत्थान में योगदान दिया जाएगा।
✍️ संपूर्ण सामाजिक संस्थाओं को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका “एनजीओ दर्पण”
📌 रिपोर्ट: जिला ब्यूरो चीफ – शौकीन सिद्दीकी
📰 क्राइम रिपोर्टर – तल्हा मिर्जा
📞 8010884848 | 🌐 www.ngodarpangov.org.in
📧 ngodarpanbharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment