बिडौली/झिंझाना (शामली)।
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की एक अहम बैठक माजरा रोड स्थित एएन फार्मेसी पर आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के कई वरिष्ठ फार्मासिस्ट और एसोसिएशन पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य एजेंडा नई जिला कार्यकारिणी का गठन था, जिसमें सर्वसम्मति से हारून सैफी को जिला अध्यक्ष और मोहित कुमार को आईटी सेल जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
नई कार्यकारिणी का गठन
प्रदेश स्तर से आए निर्देशों के आधार पर शामली जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें –
- हारून सैफी – जिला अध्यक्ष
- मोहित कुमार – आईटी सेल जिला अध्यक्ष
- मौसम कुमार – जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष
- कादिर चौहान – जिला महासचिव
- नसीम अली – जिला उपाध्यक्ष
- अनुज कर्णवाल – नगर अध्यक्ष
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज पांचाल और पीयूष ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
नेतृत्व का आभार और संकल्प
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष हारून सैफी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षय मिठारिया तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सनूज तेजान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन के हित में हर संभव कार्य करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे फार्मासिस्ट साथियों के हर सुख-दुख में खड़े रहेंगे और संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने का काम करेंगे।बैठक में मौजूद रहे प्रमुख
इस मौके पर जान शेर खां, फिरोज, रमा शंकर, नीरज पांचाल, विवेक मालिक, प्रवीण सहित जिले के कई फार्मासिस्ट साथी मौजूद रहे। बैठक का वातावरण उत्साहपूर्ण और जोशीला रहा, जिसमें सभी ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।एसोसिएशन का उद्देश्य
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन लंबे समय से फार्मासिस्टों की समस्याओं को उठाने और उनके हक़ की आवाज़ बुलंद करने का कार्य कर रहा है। नई कार्यकारिणी से जिले के फार्मासिस्टों को संगठन से और अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
✍️ खास रिपोर्ट : शाकिर अली
📌 राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "एनजीओ दर्पण" के लिए
📧 ngodarpanbharat@gmail.com
🌐 www.ngodarpan.com
No comments:
Post a Comment